अमेरिका ने नाटो सहयोगी पोलैंड को अब्राम टैंक की बिक्री की मंजूरी दी..
वाशिंगटन, 07 दिसंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अपने सहयोगी पोलैंड को करीब चार अरब डॉलर के उन्नत टैंक, अन्य लड़ाकू वाहनों और हथियारों की बिक्री को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, उसने पोलैंड को 116 एम1ए1 अब्राम युद्धक टैंक और अन्य उपकरण खरीदने की अनुमति दी गई है, जिसमें लगभग 3.75 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के विभिन्न गोला-बारूद शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि उसने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया को 1.5 अरब अमेरीकी डॉलर के चिनूक हेलीकॉप्टर की बिक्री को भी मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय के अनुसार, दोनों मंजूरी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के तहत दी गई है। इससे रूस तथा उत्तर कोरिया से खतरों का सामना कर रहे किसी भी क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन नहीं बदलेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोलैंड द्वारा अब्राम टैंक की खरीद ‘‘नाटो सहयोगी की सुरक्षा में सुधार करके अमेरिका की विदेश नीति के लक्ष्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी, जो यूरोप में राजनीतिक स्थिरता व आर्थिक प्रगति के लिए सहायक है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट