शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 82.28 पर पहुंचा..
मुंबई, 08 दिसंबर । कच्चे तेल के दामों में कमी आने से अन्य एशियाई मुद्राओं की तरह ही रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 82.28 के स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया प्रभावित हुआ, और उसकी बढ़त सीमित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.34 पर खुला और कुछ बढ़त के साथ 82.28 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 फीसदी बढ़कर 105.28 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 77.90 डॉलर प्रति बैरल था।
सियासी मियार की रिपोर्ट