Monday , December 30 2024

धर्मज क्रॉप गार्ड का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 12 प्रतिशत चढ़ा..

धर्मज क्रॉप गार्ड का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 12 प्रतिशत चढ़ा..

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। धर्मज क्रॉप गार्ड का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 237 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 12 फीसदी के लाभ के साथ सूचीबद्ध हुआ।..

कंपनी का शेयर बीएसई पर 12.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.46 प्रतिशत चढ़कर 275.80 रुपये पर आ गया।

कंपनी का शेयर एनएसई पर 12.26 प्रतिशत चढ़कर 266.05 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 17.11 प्रतिशत बढ़कर 277.55 रुपये पर आ गया।

कंपनी के आईपीओ में 216 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए गए, इसके अलावा 14,83,000 शेयर के लिए बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट