Wednesday , January 8 2025

अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा..

अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा..

नई दिल्ली, 08 दिसंबर । पाक रेंजर्स ने पंजाब सेक्टर में बुधवार को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाक रेंजर्स द्वारा बीएसएफ जवान को वापस भारत को सौंपे जाने का इंतजार है।

यह दिसंबर में पंजाब के अबोहर सेक्टर में हुई इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले, एक दिसंबर को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘जीरो लाइन’ गश्त के दौरान एक जवान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था। उसी दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को वापस बीएसएफ को सौंप दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले में बीएसएफ जवान बुधवार सुबह बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते सीमा पार कर गया और पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे के संपर्क में हैं। जवान को रिहा किए जाने के संबंध में जानकारी का इंतजार है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट