Sunday , December 29 2024

टैंपो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल बाइक सवार एक युवक रेफर..

टैंपो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल बाइक सवार एक युवक रेफर..

तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा के रहने वाले प्रिंस सिंह(22)पुत्र हरेन्द्र सिंह मित्र रितिक (24)महेश सिंह के साथ अपाची से दवा कराने गुरुवार को जिला मुख्यालय जा रहा था। अभी वह कंचनपुर पथरदेवा मार्ग पर खुटहा गांव के समीप ही पहुंचा था कि कंचनपुर से सवारी भरकर जा रही टैंपो से टक्कर हो गया, जिसमें बाइक सवार और टैंपो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दो एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें प्रिंस सिंह(22)पुत्र हरेन्द्र सिंह,रितिक (24)महेश निवासीगण पथरदेवा थाना तरकुलवा, हीरालाल(45)पुत्र सुदर्शन निवासी जानकीनगर थाना बघौचघाट, अच्छेलाल(35)पुत्र लालसा सिंह, रीता देवी(30) पुत्र अच्छेलाल पटेल थाना अनहया थाना कसया कुशीनगर घायल थे। जिला अस्पताल में चिकित्सक डॉ. रोहित सिंह ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रितिक की प्राथमिक उपचार के उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालजे रेफर कर दिया। परिवार के लोग प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती करा कर इलाज चल रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट