Thursday , January 2 2025

ठाणे में गर्भवती महिला का पीछा करने के आरोप में युवक गिरफ्तारl..

ठाणे में गर्भवती महिला का पीछा करने के आरोप में युवक गिरफ्तारl..

ठाणे, 10 दिसंबर । महाराष्ट्र में ठाणे शहर के मुंब्रा में एक गर्भवती महिला का कथित तौर पर पीछा करने और उसके साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

मुंब्रा थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक कृपाली बोर्से ने बताया कि जब पीड़िता अपनी ससुराल से मायके जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी कथित तौर पर उसका पीछा करने लगा और उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि युवक ने महिला को धमकी भी दी और फिर मौके से भाग गया।

अधिकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग), 354 डी (पीछा करना), 504 (जानबूझकर बेइज्ज़त करना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बोर्से ने कहा, “पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कुछ दलों का गठन किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुंब्रा के अमृत नगर इलाके का रहने वाला है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट