Saturday , December 28 2024

गोविंदा नाम मेरा का डायलॉग प्रोमो जारी, मस्ती में दिखे विक्की कौशल..

गोविंदा नाम मेरा का डायलॉग प्रोमो जारी, मस्ती में दिखे विक्की कौशल..

मुंबई, । अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर को सीधे डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। शशांक खैतान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि इसके निर्माण की जिम्मेदारी करण जौहर ने संभाली है। अब मेकर्स ने फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो शेयर किया है, जिसमें विक्की मस्ती भरे अंदाज में दिखे हैं। इसमें विक्की के साथ-साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियां भूमि पेडऩेकर और कियारा आडवाणी नजर आई हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया है। गोविंदा का किरदार निभा रहे विक्की किसी मामले को लेकर कोर्ट में खड़े नजर आए। फिर अगले सीन में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं भूमि की एंट्री होती है। वह गोविंदा को दो कप चाय बनाने का आदेश देती हुई नजर आईं। गोविंदा नाम मेरा एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जो मसालेदार एंटरटेनर साबित हो सकती है।

सियासी मियार की रिपोर्ट