फलस्तीन: वेस्ट बैंक पर इज़राइली सेना के हमले में एक किशोरी की मौत..
रामल्ला, । वेस्ट बैंक पर इज़राइली सेना की कार्रवाई में सोमवार को एक किशोरी की मौत हो गई। फलस्तीन के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी। जेनिन शहर के खलील सुलेमान सरकारी अस्पताल के अनुसार, 16 वर्षीय ज़ाना ज़कारन के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।
फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि हमले के समय ज़कारन अपने घर की छत पर थी और बल के इलाके से जाने के बाद वह वहीं मृत मिलीं। इज़राइली सेना ने कहा कि उसे किशोरी की मौत की जानकारी है और इस संबंध में जांच की जा ही है।
सेना के अनुसार, उसके सैनिकों ने इज़राइलियों के खिलाफ हमलों के संदेह में वांछित तीन फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सैनिकों और संदिग्धों के बीच भीषण मुठभेड़ भी हुई। वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इस साल इज़राइल तथा फलस्तीन के बीच हिंसक संघर्ष में करीब 150 फलस्तीनी मारे गए हैं, जो 2006 के बाद से मृतकों की सर्वाधिक संख्या है।
सियासी मियार की रिपोर्ट