भाजपा सिक्किम के अध्यक्ष डीबी चौहान ने इस्तीफा दिया..
गंगटोक, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष डीबी चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है।
चौहान ने अपने पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कारणों का उल्लेख नहीं किया है। उन्होंने पार्टी आलाकमान और राज्य कार्यकर्ताओं को उनके मार्गदर्शन, सुझाव और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि वह सभी के सहयोग से पिछले सात साल तक पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल पाए।
सियासी मियार की रिपोर्ट