ग्लोबल बाजार से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी उछाल/.
नई दिल्ली, 14 दिसंबर । ग्लोबल बाजार से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में रिटेल महंगाई दर के अनुमान से कम रहने के कारण ग्लोबल बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती का रुख बना रहा। जबकि एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 113.07 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,256.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र में 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,019.65 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया। जबकि डाओ जोंस 103.60 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,108.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि अमेरिका में खुदरा महंगाई दर के अनुमान से कम रहने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार के सेंटीमेंट में सुधार आया है। अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 7.7 प्रतिशत से घटकर 7.1 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि महंगाई दर घटकर 7.3 प्रतिशत तक रह सकती है। महंगाई दर में अनुमान से भी अधिक कमी होने से अमेरिकी बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार को भी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,502.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सीएसी इंडेक्स ने 1.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,744.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 191.26 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,497.89 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजार पर भी नजर आ रहा है। एशिया के प्रमुख इंडेक्सों में से जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स को छोड़कर शेष सभी इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,799.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 220.81 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,175.66 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,279.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 139.15 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,735.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में ताइवान वेटेड इंडेक्स 202.99 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,725.95 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,392.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,637.13 अंक पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,180.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में से सिर्फ जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। ये सूचकांक फिलहाल 0.03 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 6,808.22 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट