Saturday , December 28 2024

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज…

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज…

मुंबई, 15 दिसंबर। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू ने ओटीटी की राह पकड़ ली है। अब मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म को अगले साल 20 जनवरी को सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कर दिया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की प्रीमियर की तारीख का ऐलान किया है। बता दें कि शांतनु बागची ने फिल्म का निर्देशन किया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी। मिशन मजनू। 20 जनवरी से देखिए केवल नेटफ्लिक्स पर। इसकी कहानी पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है। इस जासूसी थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं रश्मिका इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रख रही हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट