लंब में कियारा आडवाणी के साथ काम करेंगे मोहित रैना.
मुंबई, 15 दिसंबर । टीवी के जानेमाने अभिनेता मोहित रैना फिल्म लंब में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ काम करते नजर आयेंगे। कियारा आडवाणी जल्द ही निर्देशक विजय लालवानी की फिल्म में नजर आएंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका टाइटल लंब है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा के अपोजिट टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना को कास्ट किया गया है। इस थ्रिलर ड्रामा में की कहानी कियारा के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द होगी, लेकिन मोहित भी फिल्म में स्ट्रांग कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट