गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय के बार एशोसियेशन का चुनाव 22 दिसंबर को होगा..
नोएडा (उप्र), 15 दिसंबर। गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय के दीवानी एवं फौजदारी बार एशोसियेशन का चुनाव 22 दिसंबर को होगा। इसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने चुनाव की घोषणा कर दी है।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अधिवक्ता ऋषि पाल नागर ने बताया, ‘‘बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 17 और 19 दिसंबर को नामांकन किए जाएंगे। इसके बाद 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसी दिन नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।’’
उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 19 दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। नागर ने बताया कि मतदान के बाद उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे। बार एशोसियेशन के चुनाव के मद्देनजर संभावित प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट