नोएडा में ‘ग्रुप हाउसिंग स्कीम’ के तहत 58.61 करोड़ रुपये में प्लॉट की बिक्री हुई….
नोएडा (उप्र), 15 दिसंबर । नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई ‘ग्रुप हाउसिंग स्कीम’ के तहत बुधवार को हुई ई-नीलामी में सेक्टर 146 में ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट की बिक्री 58.61 करोड़ रुपये में हुई, जहां बिल्डर 400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि मैसर्स ई-होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्लॉट के लिए अधिकतम बोली लगाई है। प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग भूखंडों के आवंटन योजना के तहत बुधवार को ई-नीलामी की गई। इससे पहले दो भूखंडों की नीलामी की जा चुकी है। सेक्टर 146 के भूखंड संख्या जीएच-2 के लिए दो आवेदक सामने आए।
नोएडा में करीब सात वर्ष बाद ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट का आवंटन किया जा रहा है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट