सहारनपुर में मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…
सहारनपुर (उप्र),। सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके के एक गांव में मानसिक रूप से बीमार 15 वर्षीय लड़की से एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।….
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने सोमवार को बताया कि थाना नागल के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने रविवार शाम दर्ज करायी शिकायत में आरोप लगाया कि मानसिक रूप से बीमार उसकी बेटी के साथ गांव में ही पड़ोसी के घर आए उनके रिश्तेदार गौतम (30) ने दुष्कर्म किया। वह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लढौरा का रहने वाला है।
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने आरोप लगाया कि जब परिवार के सब लोग काम पर गए हुए थे और बेटी घर पर अकेली थी तभी दोपहर के समय आरोपी युवक उनके घर में घुस गया और उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया तथा उससे दुष्कर्म किया।
राय ने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना नागल पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि किशोरी को चिकित्सीय जांच के लिये भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट