Saturday , December 28 2024

बुलंदशहर में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार…

बुलंदशहर में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार…

बुलन्दशहर, । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि शिकारपुर पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर हुलासन रोड़ पर बने पार्क के पास एक खंडहरनुमा कोठरी में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा और मौके से बड़ी मात्रा में बने और अधबने हथियार एवं उपकरण बरामद किये।

पुलिस ने मौके से जिले के टाप-10 अपराधी अर्जुन निवासी जमालपुर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध स्थानीय अदालत मं कई मुकदमे लंबित है। अदालत में उपस्थित न होने के कारण गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट