Wednesday , January 1 2025

अमेरिकी बाजार की गिरावट पर ब्रेक, एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेत,..

अमेरिकी बाजार की गिरावट पर ब्रेक, एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेत,..

नई दिल्ली, 21 दिसंबर ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा, जिसके कारण नैस्डेक, डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसके साथ ही यूएस फ्यूचर्स में भी करीब 200 अंकों की तेजी बनी हुई है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार का मिलाजुला रुख रहा। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों की वजह से शुरू हुई गिरावट पिछले कारोबारी सत्र के दौरान थमती नजर आई। डाओ जोंस 92.20 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,849.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.10 प्रतिशत की तेजी हासिल करके 3,821.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का शिकार होने के बाद अंत में 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,547.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपियन बाजार में एफटीएसई इंडेक्स को छोड़कर शेष दोनों इंडेक्सों में गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,370.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.35 प्रतिशत टूट कर 6,450.43 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 13,884.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,488.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,112.48 अंक के स्तर पर है। ताइवान वेटेड इंडेक्स फिलहाल 100 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,270.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत चढ़ कर 1,609.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 67,88.85 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 190.17 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,377.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.16 प्रतिशत टूट कर 3,248.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,330.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,070.61 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट