लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में 11 व्यक्ति घायल..
गोरखपुर, । घने कोहरे की वजह से लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आपस में भिड़ने से बुधवार को कम से कम 11 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जीआईडीए क्षेत्र में बगगडा फोर लेन मार्ग पर एक बस, एक ट्रक से भिड़ने के बाद पलट गई, और इस कारण पीछे से आ रहे 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए।
इस दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि बस के पीछे आ रहे वाहनों के आपस में भिड़ने से उसमें सवार लोगों और बस में यात्रा कर रहे लोगों को चोटें आईं हैं। कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
संयुक्त मजिस्ट्रेट नेहा बंधु ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया और रास्ता साफ करवा दिया गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट