Saturday , January 4 2025

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुंचे.

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुंचे.

नई दिल्ली, 22 दिसंबर । मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फिलहाल लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले घंटे के कारोबार में आज एक बार फिर कोरोना महामारी की आशंका की वजह से फार्मा सेक्टर के शेयरों में फिलहाल तेजी का रुख बना हुआ है। स्टॉक मार्केट के दिग्गजों में से सन फार्मास्युटिकल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला, कोटक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर 1.83 प्रतिशत से लेकर 0.63 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर यूपीएल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर 2.16 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,964 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 361 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,603 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 20 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 189.93 अंक की उछाल के साथ 61,257.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही कुछ मिनट तक लिवाली का जोर बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 61,464.38 अंक तक पहुंच गया। लेकिन कुछ ही मिनट के अंदर शेयर बाजार में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया।

पहले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 60,927.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने दोबारा गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 115.76 अंक की कमजोरी के साथ 60,951.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 89.70 अंक की तेजी के साथ 18,288.80 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में लिवाली का सपोर्ट मिलने से निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से करीब 30 अंक उछलकर 18,318.75 अंक तक पहुंचा। लेकिन कुछ ही मिनट बाद बाजार में शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण इस सूचकांक में भी गिरावट का रुख बन गया।

पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 18,162.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार को संभालने की कोशिश भी हुई, जिससे निफ्टी की स्थिति में भी कुछ उधार होता हुआ नजर आया। लेकिन कुछ ही देर बाद दोबारा बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से ये सूचकांक एक बार फिर नीचे लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 18.30 अंक की कमजोरी के साथ 18,180.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों होने के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिलीजुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 18.95 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,048.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 92.25 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,291.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 634.05 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,067.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 186.20 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,199.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मीयार की रिपोर्ट