विवादों के बीच रिलीज हुआ ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’..
मुंबई, 22 दिसंबर । शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान के हालिया रिलीज गाने ‘बेशरम रंग’ इन दिनों विवादों में है। इस बीच निर्माता ने गुरुवार को फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज कर दिया है। शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए इस गाने को सुनने के बाद दर्शक ख़ुशी से झूम उठे हैं। गाने में शाहरुख -दीपिका के जबदस्त डांस मूव्स देखे जा सकते हैं। ‘झूमे जो पठान’ गाने को अरिजीत सिंह के साथ सुकृति ककर और विशाल-शेखर की जोड़ी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल कुमार के हैं और इसका म्यूजिक विशाल-शेखर ने तैयार किया है। ‘झूमे जो पठान’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर बात करें फिल्म ‘पठान’ की तो दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार है। यह एक एक्शन -थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में शाहरुख़, जॉन और दीपिका के अलावा डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट