Saturday , January 4 2025

राजस्थान भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा को स्थगित किया: पूनियां..

राजस्थान भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा को स्थगित किया: पूनियां..

जयपुर, । भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी जन आक्रोश यात्रा को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल स्थगित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पूनिया ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन,जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की “जनाक्रोश यात्रा” को अपार जन समर्थन मिल रहा था, लेकिन कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है।’

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने पर जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत सियासी मीयार की रिपोर्टकी थी।

इसकी औपचारिक शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिसंबर को जयपुर में की। पार्टी ने इस यात्रा के तहत 75,000 किमी की दूरी तय करने तथा दो करोड़ लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा था।

सियासी मीयार की रिपोर्ट