Monday , December 30 2024

बाइडन-जेलेंस्की की युद्ध समाप्त करने की अपील..

बाइडन-जेलेंस्की की युद्ध समाप्त करने की अपील..

वाशिंगटन, 23 दिसंबर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर युद्ध समाप्त करने की अपील की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद जारी रखेगा।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि उनके और जेलेंस्की के यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर समान विचार हैं। हम दोनों का विचार स्वतंत्र, संपन्न और सुरक्षित यूक्रेन बनाने का है। हम दोनों चाहते हैं कि यूक्रेन से युद्ध खत्म हो। इसके लिए अमेरिका और सहयोगी देश युद्ध के मैदान में यूक्रेन की जीत के लिए लगातार उसकी मदद कर रहे हैं। अगर राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनका देश रूस के साथ वार्ता करना चाहते हैं तो वे सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डालर की नई सैन्य सहायता का ऐलान किया था।

सियासी मीयार की रिपोर्ट