पुतिन ने पहली बार कहा- युद्ध समाप्त हो..
मास्को, 23 दिसंबर यूक्रेन पर हमले के 10 माह में के दौरान पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। पुतिन की यह घोषणा यूक्रेन समेत दुनिया भर के लिए राहत भरी है। उल्लेखनीय है कि इस समय यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर हैं। पुतिन यह बात मीडिया के सवालों के जवाब में कही।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि यह युद्ध कूटनीतिक प्रयासों से खत्म होना चाहिए। यूक्रेन युद्ध ही नहीं बाकी के सभी हिंसक टकराव भी बातचीत के जरिये खत्म होने चाहिए। यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वहां पर जितनी जल्दी शांति स्थापित होगी अच्छा रहेगा। पुतिन ने अमेरिका के पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पुराना करार देते हुए कहा कि रूसी सेना उससे निपटने में सक्षम है। यह सिस्टम रूस के एस-300 सिस्टम जितना सक्षम नहीं है। रूस के पास एस-400 और उसका भी उन्नत संस्करण है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट