Sunday , December 29 2024

अदिवी शेष की हिट 2 जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..

अदिवी शेष की हिट 2 जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..

मुंबई,। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अदिवी शेष की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हिट 2 को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। सस्पेंस-थ्रिलर इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद शानदार प्रर्दशन किया है। ऐसे में अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद जल्द ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं हिट 2 को आप कब और कहां देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदीवी की हिट 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। इस खबर के सामने आते ही दर्शक काफी खुश हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बता दें इसी साल राजकुमार राव की हिट द फर्स्ट केस रिलीज हुई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट