बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं मलाइका अरोड़ा..
मुंबई, 24 दिसंबर । मलाइका अरोड़ा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। कई लोग उनके फैशन सेन्स तो कई उनके चलने के अंदाज को लेकर तो कभी अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल करते हैं। लेकिन इस बार मलाइका सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
ये तस्वीरें मलाइका के रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के सेट की है , जहां अभिनेत्री ने दुनिया को अपने बेटे अरहान से भी मिलवाया। वहीं अब हाल में मलाइका ने बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। लेकिन लोगों को यह कुछ खास पसंद नहीं आईं और उन्होंने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शेयर की गई तस्वीरों में जहां एक तस्वीर में अभिनेत्री अपने बेटे के साथ मस्ती करती और उसे हग करती नजर आ रही हैं, वहीं बाकी तस्वीरों में मलाइका अपनी मां को किस करते और अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं। मलाइका ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘वॉर्म हग्स, गूफी सेल्फी और कम्फर्ट फूड। छुट्टियों का सीजन अच्छे से बीत गया!’
मलाइका की इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका की उनकी फैमिली के साथ बॉन्डिंग देखकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम्हारा बेटा बड़ा हो गया है अर्जुन कपूर का साथ छोड़ दो बुड्ढी।’ गौरतलब है कि मलाइका अपने बेटे के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं और अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें फैंस के साथ भी साझा करती रहती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट