सलमान खान ने शेरा के बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए शुरू की हीरोइन की तलाश..
मुंबई, 24 दिसंबर । सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को फिल्मों की दुनिया में लॉन्च करने वाले हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सलमान ने टाइगर की डेब्यू फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और इसके नैरेशन का काम हो गया है। अभी प्रोजेक्ट की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि टाइगर सलमान की फिल्म सुल्तान में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। एक सूत्र ने बताया कि सलमान ने टाइगर की इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए सतीश कौशिक को अप्रोच किया है। सलमान ने व्यक्तिगत रूप से फिल्म के लिए दो से तीन अभिनेत्रियों से संपर्क किया है। अभी तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगी है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है। सलमान ने 2019 में ऐलान किया था कि वह शेरा के बेटे को फिल्मों में लॉन्च करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट