Saturday , December 28 2024

सित्वेनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुना गया..

सित्वेनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुना गया..

मेलबर्न, 24 दिसंबर । फिजी के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सित्वेनी राबुका के नाम पर शनिवार को मुहर लगा दी गई। उन्होंने लगभग दो दशक पहले भी फिजी का प्रधानमंत्री पद संभाला था।

सुवा में फिजी की संसद की बैठक में 74 वर्षीय राबुका को एक मत के अंतर से जीत के बाद प्रधानमंत्री पद पर नामित किया गया। पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन में बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है।

वह शनिवार को ही गवर्नमेंट हाउस में आधिकारिक रूप से पद की शपथ लेंगे।

त्रिदलीय गठबंधन ने मंगलवार को कुल 29 सीटों के साथ सरकार बनाने के इरादे की घोषणा की थी। निवर्तमान प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा की फिजी फर्स्ट पार्टी के पास 26 सीटें हैं।

बैनीमरामा तकरीबन 16 साल तक फिजी के प्रधानमंत्री पद पर रहे।

सांसदों के गुप्त मतदान में राबुका को शनिवार को 27 के मुकाबले 28 मतों से प्रधानमंत्री चुना गया। ये नतीजे दिखाते हैं कि नए सत्तारूढ़ गठबंधन का एक सदस्य प्रधानमंत्री को बदलने के खिलाफ था।

राबुका 1992 से 1999 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे। उन्होंने 1987 में दो बार तख्तापलट की अगुवाई की थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट