Thursday , January 2 2025

मुजफ्फरनगर में तेज रफतार ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल..

मुजफ्फरनगर में तेज रफतार ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल..

मुजफ्फरनगर, 24 दिसंबर। मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्‍कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह दीन मोहम्‍मद अपनी पत्नी महरुनिशा (50) के साथ मोटर साइकिल से पुरबालियान गांव से मुजफ्फरनगर मुख्यालय पर आ रहा था, तभी सिविल लाइन थानाक्षेत्र में वेहलना चेकपोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

उसने बताया कि इस हादसे में दीन मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय सरोतिया ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और दीन मोहम्‍मद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट