सुलतानपुर में रेल पटरी पर मिला युवक का शव..
सुल्तानपुर, 24 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रेल पटरी पर 20 वर्षीय एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कूरेभार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण कुमार यादव ने बताया, “शुक्रवार को रेल ट्रैक के पास आरिफ (20) नामक एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया था। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।”
यादव के मुताबिक, चार भाइयों में सबसे छोटा आरिफ क्रिकेट मैच खेलने के लिए सुबह घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस से संपर्क किया।
एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। घटना के संबंध में जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट