जैक्सन ग्रुप को राजस्थान में एमप्लस सोलर से 121 मेगावॉट की सौर परियोजना का ऑर्डर मिला..
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। जैक्सन ग्रुप को राजस्थान के बीकानेर में अमप्लस सोलर से 121 मेगावॉट की सौर परियोजना का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने परियोजना से जुड़े वित्तीय विवरण नहीं दिए। उसने बताया कि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर हरित क्षमता का निर्माण किया जाएगा।
उद्योग के अनुमानों के मुताबिक एक मेगावॉट की सौर क्षमता स्थापित करने के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है।
जैक्सन समूह ने एक बयान में बताया कि उसकी अनुषंगी जैक्सन ग्रीन को अमप्लस सोलर से सौर ईपीसी का ऑर्डर मिला है। जैक्सन ग्रीन बीकानेर में सौर ऊर्जा परियोजना की आपूर्ति 8.5 महीने के भीतर करेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट