Tuesday , January 7 2025

दिल्ली में किराये के मकान में साथ रहने वाले युवक की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार.

दिल्ली में किराये के मकान में साथ रहने वाले युवक की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार.

नई दिल्ली, । दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में किराये के मकान में अपने साथ रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कहा-सुनी होने के बाद उसकी कथित तौर पर हत्या करने को लेकर 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी बिनय लामा घटना के वक्त कथित तौर पर शराब के नशे में था और वह असम के तिनसुकिया जिले का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, 12 दिसंबर को रेशम कुमार (22) को सफदरजंग अस्पताल ले जाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पूछताछ में यह पता चला कि उसके चेहरे और गर्दन पर खरोंच के निशान थे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि गला घोंटने और दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का एक मामला किशनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध के रूप में बिनय लामा की पहचान की गई। जांच के दौरान एक टीम तिनसुकिया भेजी गई और उसे वहां हवाई पाथेर, लेखापानी से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में यह खुलासा हुआ कि सुदंर शर्मा नाम का एक व्यक्ति, कुमार (मृतक) और आरोपी लामा यहां किशनगढ़ में किराये के एक मकान में साथ रहा करते थे। उन्होंने बताया,‘‘यह पता चला है कि लामा काम की तलाश में छह दिसंबर को दिल्ली आया था। यहां, वह रेशम कुमार के संपर्क में आया और उसके साथ तीन-चार दिनों से रह रहा था। उनके बीच कहा-सुनी हो गई और उसने (लामा ने) शराब के नशे में उसका (कुमार का) गला घोंट दिया।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट