ओला और उबर पर नकेल की कवायद समय की मांग : निर्मल गुप्ता..
नई दिल्ली, । अनेक लोगो की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की सरकार राजधानी दिल्ली में जल्दी ही एग्रीगेटर नीति को लागू करने जा रही है जिससे ओला और उबर सहित अन्य कई कम्पनियां इसके दायरे में आ जायेगीं जिसके तहत जनता से ओवर चार्जिंग (किराये की ज्यादा वसूली) तथा यात्रियों से दुर्व्यवहार आदि शिकायतों पर सरकार की नीति के तहत करवाई होगी। सरकार की इस योजना का आर.डब्लू.ए.विवेक विहार के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता नें स्वागत किया है। निर्मल गुप्ता नें कहा इस निर्णय से लाखों लोगो को राहत मिलेगी। निर्मल गुप्ता कहते हैं इस निर्णय से दिल्ली के साथ-साथ एन.सी.आर. के हजारों लोगो को राहत मिलेगी। निर्मल गुप्ता कहते हैं रोजाना राजधानी दिल्ली और एन.सी.आर. के लाखों लोग रोजाना इन सेवाओं का उपयोग करते है और हजारों लोगो को ज्यादा वसूली और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक कि कई वाहन चालक तो सवारी को बीच रास्ते में ही उतार देते हैं और धमकी देते हैं हमारी कम्पनी से शिकायत कर देना। लेकिन अब ऐसा वे नहीं कर पायेगें उन्हें सरकार की सख्त कारवाही का सामना जो करना पड़ेगा। इतना ही नही अब इस नीति के तहत सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों को अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों को एक निश्चित संख्या तक इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलना होगा। निर्मल गुप्ता कहते हैं सरकार के इस निर्णय से लाखों लोगो को राहत मिलेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट