Monday , December 30 2024

वाजपेई की समाधि पर राहुल गांधी का जाना सच्चा सम्मान : तारिक सिद्दीकी..

वाजपेई की समाधि पर राहुल गांधी का जाना सच्चा सम्मान : तारिक सिद्दीकी..

नई दिल्ली, । उत्तर पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक सिद्दीकी ने कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित की यह एक सराहनीय कदम है। भारत जोड़ो यात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम लेकर चल रही है इसमें ऐसा कौन सा उन्होंने गुनाह कर दिया कि जो अपने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वह हर राज्य में हर बड़े नेता साधु-संत दरगाह और सूफी संतों को सम्मान दे रहे हैं जो कि पूरी दुनिया देख रही है और उनका पैगाम जा रहा है इसमें भाजपा वालों को ऐसा क्यों बुरा लग रहा है अगर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सम्मान दिया इसमें क्या बुराई है मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार उनके इस मोहब्बत के पैगाम की कामयाब यात्रा को और देखकर बोखला गए हैं और उनमें डर पैदा हो गया है कि राहुल गांधी जी की देश व विदेश में बढ़ती लोकप्रियता उनकी राजनीति कैरियर और गिराफ बड़ा रहा है जिसका जिसका लाभ उन्हें आने वाले समय के चुनाव में मिलेगा और कांग्रेश 2024 के चुनाव में बहुमत पाने में कामयाब होगी शायद इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके विरुद्ध अलग-अलग तरीके से अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं और झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट