Saturday , December 28 2024

भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने के लिए सत्तापक्ष संवैधानिक संस्थाओं का कर रहा इस्तेमाल: कांग्रेस..

भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने के लिए सत्तापक्ष संवैधानिक संस्थाओं का कर रहा इस्तेमाल: कांग्रेस..

नई दिल्ली, । कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तापक्ष ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम और अवरुद्ध करने के लिए पहले निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल किया और अब खुफिया अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है।

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस यात्रा और राहुल गांधी के संदर्भ में ‘झूठ’ फैलाने के लिए भाजपा के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भाजपा के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों ने नौ बड़े झूठ फैलाए, जिनकी हकीकत तत्काल सामने आ गई।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार द्वारा संवैधानिक और कानूनी संस्थाओं का भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए उपयोग किया गया। (यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप में) हमें चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर से नोटिस मिला। हमने विस्तार से जवाब दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा के दौरान छोटी बच्ची का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया और हमने चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर को इससे अवगत कराया, तो कोई कदम नहीं उठाया गया।’’

रमेश ने बताया, ‘‘कुछ दिनों पहले हमारी यात्रा में शामिल लोगों के विश्राम के लिए तैयार कंटेनर में हरियाणा सरकार के कुछ अधिकारी पाए गए। जब उनसे पूछा गया कि वे क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने सोहना पुलिस थाने में शिकायत की है। हमें जानकारी मिली है कि वे हरियाणा सरकार के गुप्तचर अधिकारी हैं। वहां डबल इंजन सरकार है, तो यह सब ऊपर से कहने पर किया गया होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यात्रा पूरी तरह पारदर्शी है। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है।’’

कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव और ‘भारत यात्री’ वैभव वालिया ने हरियाणा के सोहना में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के नेता दावा कर रहे थे कि राहुल गांधी क्रिसमस की छुट्टियां मनाने विदेश जाएंगे। लेकिन आज 26 दिसंबर को जब भाजपा के नेता और प्रवक्ता कंबल ओढ़कर भारत को तोड़ने में लगे थे, तो उन्होंने इस कड़कड़ाती ठंड में गांधी जी, नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव गांधी जी, शास्त्री जी, अटल जी, चरण सिंह और जगजीवन राम जी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की।’’

उन्होंने कहा कि इस झूठ के लिए भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

सुप्रिया ने कहा, ‘‘पहले कंटेनरों में सुविधाओं को लेकर झूठ फैलाया गया। फिर स्मृति ईरानी ने झूठ फैलाया कि राहुल जी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन नहीं किया। इसके बाद यह झूठ फैलाया गया कि राहुल जी मीडिया से बात नहीं करते।’’

उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष की तरफ से जितने झूठ फैलाए गए, उनकी हकीकत सामने आ गई।’’

सुप्रिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी खुद भी आएं और इस यात्रा से जुड़ें, जो प्रेम और मोहब्बत और जो जज्बा देखने को मिलता है, उससे आपके अंदर की नफरत बदल जाएगी और आप एक बेहतर इंसान बन जाएंगे।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट