अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार,.
बांदा, 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मिली सूचना के आधार पर बिसंडा पुलिस ने मरौली गांव में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर अमृत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभिनंदन के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे के साथ हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अमृत ने स्वीकार किया है कि वह अपराधियों को पांच से छह हजार रुपये में एक तमंचा बेचता था। अभिनंदन के अनुसार, आरोपी ने अब तक किसे कितने असलहे बेचे हैं, इसकी जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट