‘बोल राधा बोल’ के निर्माता नितिन मनमोहन का 62 साल की उम्र में निधन..
मुंबई, 29 दिसंबर । ‘बोल राधा बोल’ और ‘लाडला’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 साल के थे। उनकी बेटी प्राची ने यह जानकारी दी। फिल्मकार को तीन दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
उनकी बेटी ने बताया कि नितिन मनमोहन को स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं थीं और बृहस्पतिवार सुबह उनका निधन हो गया। प्राची ने बताया, ‘‘तीन दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और तब से वह वेंटिलेटर पर थे। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।’’
प्राची ने ‘बताया, ‘‘उनके मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और खून की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी और उनके कुछ अंग को भी नुकसान पहुंचा था जिससे ‘स्टेटस एपिलेप्टिकस’ की स्थिति हो गई थी। धीरे-धीरे उनकी स्थिति बिगड़नी शुरू होगी और वह हमें सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर छोड़कर चले गए।’’ नितिन मनमोहन दिवंगत अभिनेता मनमोहन के बेटे थे जिन्होंने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्में की थीं। निर्माता के परिवार में उनकी बेटी के अलावा उनकी पत्नी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट