Saturday , December 28 2024

रॉकेट गैंग 30 दिसंबर को होगी रिलीज, जी5 प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म..

रॉकेट गैंग 30 दिसंबर को होगी रिलीज, जी5 प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म..

मुंबई, 29 दिसंबर कोरिओग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित रॉकेट गैंग 11 नवंबर, 2022 को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दर्शक पिछले महीने से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब यह फिल्म जी5 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा जैसे कलाकार हैं। अब आप 30 दिसंबर को अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ रॉकेट गैंग को जी5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक डांस रियल्टी शो में भाग लेने वाले पांच बच्चों की है। फिल्म की पटकथा रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने दी है, जबकि सिनेमॅटोग्राफी सुनील पटेल ने की है। रॉकेट गैंग के लिए संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और क्षितिज पटवर्धन, रफ्तार और तल्हा सिद्दीकी द्वारा फिल्म के गाने लिखे गए हैं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट