गुजराती थालियों के साथ फूडी कार्तिक आर्यन ने दिए पोज..
मुंबई, 29 दिसंबर। खाने के शौकीन माने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने दो बड़े गुजराती थालियों के साथ एक तस्वीर साझा की है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर साझा की है उसमें अभिनेता काले रंग की पैंट और बेसबॉल टोपी के साथ ग्रे टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। और एक्टर के सामने दो गुजराती थालियां रखी हुई हैं। कैप्शन के लिए उन्होंने लिखा, नो टचिंग ओनली सीइंग हैशटैग टेबल फॉर टू हैशटैग एसपीकेके। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता इस समय गुजरात में हैं, जहां वह अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग कर रहे हैं।इसमें कियारा आडवाणी भी हैं। कार्तिक शहजादा में भी नजर आएंगे, जिसमें कृति सनोन भी हैं। उनके पास कैप्टन इंडिया और कबीर खान की अनटाइटल्ड अगली फिल्म भी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट