सरकार की नीति परिवर्तित करने से देश में आतंकवादी हमले में वृद्धि : चौधरी..
इस्लामाबाद, 29 दिसंबर । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि अफगानिस्तान को लेकर मौजूदा सरकार की परिवर्तित नीति के कारण देश में आतंवादी हमलों में वृद्धि हुई है। ‘डान’ समाचार पत्र की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार श्री चौधरी ने बुधवार को इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी अफगानिस्तान की स्थिति को नहीं समझते हैं। अगर काबुल में स्थिति बिगड़ती है तो इसका इस्लामाबाद पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अफगानिस्तान में ‘एकमात्र सम्मानित पाकिस्तानी नेता’ हैं क्योंकि उनके हाथ अफगानियों के खून से रंगे नहीं है। उन्होंने कहा कि बम और मिसाइल से कोई समाधान नहीं हो सकता है। बातचीत के जरिए मसले को सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व फाटा क्षेत्र की स्थिति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के साथ इसके विलय के बाद से सरकार ने आदिवासी जिलों के विकास पर कोई पैसे खर्च नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति और पूर्ववर्ती फाटा क्षेत्र के विलय पर मंत्रिमंडल को कभी जानकारी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आंतरिक मंत्री स्थानीय लोगों की समस्याओं से खुद को अवगत कराने के लिए वाना भी नहीं गए।
सियासी मीयर की रिपोर्ट