नवंबर में आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ पर..
नई दिल्ली, 30 दिसंबर । आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन नवंबर में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ तक पहुंच गया। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया कि ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है। बयान के अनुसार, नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है। अकेले नवंबर में आधार का उपयोग करके 28.75 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन किए गए। यह इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट