Wednesday , January 1 2025

हुंदै मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ..

हुंदै मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ..

नई दिल्ली, 02 जनवरी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कई अधिकारियों को पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तरुण गर्ग को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है। अभी तक वह निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) थे। अपनी नई भूमिका में गर्ग बिक्री, विपणन, सेवा और उत्पाद रणनीति का काम देखेंगे।

इसके अलावा गोपाल कृष्णन सीएस को मुख्य विनिर्माण अधिकारी (सीएमओ) के रूप में पदोन्नत किया गया है। अभी तक वह उपाध्यक्ष (उत्पादन) थे। नई भूमिका में वह उत्पादन, गुणवत्ता प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला का कामकाज देखेंगे। ये पदोन्नतियां एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। गर्ग और गोपाल कृष्णन इन नई भूमिकाओं के अलावा हुंदै मोटर्स के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट