Thursday , January 2 2025

कोविड-19 के कारण दो साल बाद जापान के सम्राट ने नववर्ष के मौके पर किया अभिवादन..

कोविड-19 के कारण दो साल बाद जापान के सम्राट ने नववर्ष के मौके पर किया अभिवादन..

तोक्यो, 02 जनवरी। जापान के सम्राट नारुहितो और उनके परिवार ने नववर्ष के मौके पर सोमवार को ‘इंपीरियल पैलेस’ की बालकनी में खड़े होकर अपने शुभचिंतकों का अभिवादन स्वीकार किया।

कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो साल से नववर्ष का जश्न नहीं मनाया गया था, लिहाजा सम्राट और उनके परिवार ने इस तरह बालकनी में आकर महल के बाहर जुटे लोगों का से नहीं मिल पाए थे।

नारुहितो ने लोगों की खुशहाली और दुनियाभर में शांति की कामना की। इस दौरान उनकी पत्नी सम्राज्ञी मसाको और बेटी आइको उनके साथ थीं। दिसंबर में 21 साल की हुईं राजकुमारी आइको पहली बार नववर्ष अभिवादन कार्यक्रम में नजर आईं।

नारुहितो ने कहा कि कोविड-19 के कारण बीते कुछ वर्ष मुश्किलों भरे रहे। उन्होंने बालकनी के नीचे खड़ी भीड़ से कहा, “आप में से कई लोगों के लिए यह समय कठिन रहा होगा।” बीते दो सालों से सम्राट सार्वजनिक अभिवादन कार्यक्रम से दूर रहे और इसके बजाय उन्होंने वीडियो संदेश जारी किए थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट