मैक्सिको जेल में हुए हमले में 14 मारे गये.
मैक्सिको सिटी, 02 जनवरी । मैक्सिको के उत्तरी शहर सियुडाड जुआरेज़ में स्थित एक जेल पर कुछ हमलावरों के हमले में दस सुरक्षागार्ड और चार कैदियों की मौत हो गयी है। चिहुआहुआ स्टेट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की ओर से दी गयी जानकारी में यह बताया गया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि रविवार को सुबह बख्तरबंद गाड़ी में सवार कुछ बंदूकधारी हमलावरों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों पर ताबडतोड़ गोलियां बरसायीं। मैक्सिको के सैनिकों और स्टेट पुलिस ने रविवार को बाद में जेल पर एक बार फिर से कब्जा किया। जेल पर हुए इस हमले में 13 लोग घायल हुए और 24 कैदी मौके का फायदा उठाते हुए जेल से भाग गये। बयान में यह भी कहा गया कि स्थानीय पुलिस ने बख्तरबंद गाड़ी में सवार दो बंदूकधारियों को मार गिराया।]
सियासी मियार की रिपोर्ट