इजरायल की नई सरकार प्लास्टिक कर को करेगी समाप्त..
यरुशलम, 02 जनवरी । इजरायल के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि नई सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद जल्द ही डिस्पोजेबल प्लास्टिक के बर्तनों पर लगने वाले कराधान को समाप्त कर देगी। यहां पर गुरुवार को नई सरकार ने शपथ ली है। इसके बाद रविवार को ज़ायोनी पार्टी के नेता एवं वित्त मंत्री बेजलेल स्मोत्रिच ने दो फैसले लिए, जिनमें से एक यह फैसला है, जबकि दूसरा उच्च चीनी वाले पेय पदार्थों पर लगने वाले कर को समाप्त करना है। उन्होंने दावा किया कि प्लास्टिक टैक्स का उद्देश्य उनके समुदायों को नुकसान पहुंचाना था, जो उच्च स्तर पर प्लास्टिक के सामान का उपभोग करते हैं। उल्लेखनीय है कि इज़रायल के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने 01 नवंबर, 2021 को डिस्पोजेबल प्लास्टिक पर कर लगया था। इसके चार महीने बाद ही डिस्पोजेबल प्लास्टिक के उपयोग में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट