Friday , December 27 2024

आईपी यूनिवर्सिटी में मधुबनी पेंटिंग पर कार्यशाला का आयोजन…

आईपी यूनिवर्सिटी में मधुबनी पेंटिंग पर कार्यशाला का आयोजन…

नई दिल्ली, 02 जनवरी । आईपी यूनिवर्सिटी में मधुबनी पेंटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला में यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय से सम्बद्ध फ़ाइन आर्ट क्लब ‘लालित्य’ समेत यूनिवर्सिटी के कई अन्य क्लब के तक़रीबन 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यशाला संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया।मंत्रालय ने मधुबनी पेंटिंग के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न ज़ोनल कल्चरल सेंटर से इस आर्ट के कई राष्ट्रीय स्तर के आर्टिस्ट्स को विशेष तौर पर भेजा था। प्रशिक्षण के बाद इन छात्र-छात्राओं ने इस आर्ट से जुड़ी कई नयनाभिराम पेंटिंग बनाई। प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई इन मधुबनी पेंटिंग की एक प्रदर्शनी भी यूनिवर्सिटी में लगाई गई। इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डाक्टर महेश वर्मा ने बताया कि परंपरागत कला पर आधारित इस तरह की कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर यूनिवर्सिटी में आयोजित होता रहता है। इन परंपरागत कलाओं को प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। इस कार्यशाला की संयोजक प्रो. दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि ये पेंटिंग अत्यंत ही एथनिक लुक देती हैं और दीवारों की सुंदरता में चार चाँद लगाती हैं। इन परंपरागत आर्ट को सहेज कर रखने की दरकार है और प्रोमोट करने की ज़रूरत।

सियासी मियार की रिपोर्ट