नए साल में राजस्थान कड़ाके की सर्दी की चपेट में.
जयपुर, 02 जनवरी। नए साल के पहले सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बीती रविवार रात संगरिया हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री और फतेहपुर सीकर में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, अलवर व सिरोही में 3.8 डिग्री, पिलानी में 4.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.5 डिग्री, गंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.0 डिग्री व 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अनेक जिलों में कोहरा छाए रहने व अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट