दक्षिण अफ्रीका में गैस टैंकर में विस्फोट से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दुखी..
संयुक्त राष्ट्र, 03 जनवरी । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग में गैस टैंकर विस्फोट में दर्जनों नागरिकों की मौत से बेहद दुखी हैं। उनके प्रवक्ता ने यह बात कही है।
प्रांत के एक अधिकारी ने पिछले शुक्रवार को कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत के बोक्सबर्ग में एक गैस टैंकर विस्फोट के परिणामस्वरूप पास के एक अस्पताल के 11 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 34 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि गुटेरेस ने जान गंवाने वालों के परिवारों और दक्षिण अफ्रीका के लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बयान में कहा गया, महासचिव घायलों के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट