Saturday , December 28 2024

‘उ. कोरिया बना सकता है 20 से 60 परमाणु हथियार’..

‘उ. कोरिया बना सकता है 20 से 60 परमाणु हथियार’..

सोल, 03 जनवरी । उत्तर कोरिया 20 से 60 परमाणु हथियार बना सकता है। दक्षिण कोरिया की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है क्योंकि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले सप्ताह एक त्वरित परमाणु जवाबी हमले के लिए एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली को विकसित करने का आदेश दिया था। उन्होंने देश के निपटान में परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया था। समाचार एजेंसी ने अमेरिकी इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल स्ट्रैटेजिक स्टडीज (आईएनएसएस), स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) और जापानी रिसर्च सेंटर फॉर न्यूक्लियर वेपन्स एबोलिशन (आरईसीएनए) सहित विशेष पश्चिमी विश्वविद्यालयों द्वारा 2022 में प्रकाशित आंकड़ों का विश्लेषण किया। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी देशों के विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि उ. कोरिया के पास सितंबर तक करीब 20-30 परमाणु हथियार थे, लेकिन आईएनएसएस ने नोट किया कि नवंबर में इनकी संख्या बढ़कर 60 हो सकती है। वहीं, एसआईपीआरआई का मानना है कि उ. कोरिया के पास 45-55 परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम- 235 और प्लूटोनियम -239 नामक सामग्री पर्याप्त मात्रा में है।

सियासी मियार की रिपोर्ट