तमिलनाडु के कुड्डालोर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत..
चेन्नई, 03 जनवरी । तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार तड़के तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वाहन की आरसी जांच से पता चला कि कार चेन्नई में पंजीकृत थी। हादसे में दो बसें, दो ट्रक और दो कारें शामिल थीं। पांचों मृतक एक कार में सवार थे। कुड्डालोर के वेप्पुर से अग्निशमन दल की मदद से शव बरामद किए गए। शव पोस्टमार्टम के लिए कुड्डालोर अस्पताल में हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट