होटल में खुदकुशी करने वाले युवक की मौत का जिम्मेदार दिनेश लापता, पुलिस तलाश रही पता..
मेरठ, । आबूलेन पुलिस चौकी सटे होटल में नरेश कुमार नामक युवक ने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक ने सुसाइट नोट में किसी दिनेश नामक युवक को मौत का जिम्मेदार बताया था। उसको तलाश किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा कि दिनेश सिंह उसकी मौत का जिम्मेदार है। उसको सजा जरूर दिलाई जाए। नरेश की पत्नी स्वाति सीए हैं। नरेश पत्नी और दो बच्चों के साथ नोएडा में रहते थे। वो रविवार रात साढ़े आठ बजे होटल में रुके थे। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे स्टाफ ने फिर से दरवाजा खटखटाया तो हलचल नहीं हुई। इसके बाद होटल स्वामी नरेंद्र सिंह को बुलाया। उन्होंने आबूलेन चौकी प्रभारी को सूचना दी तो वह होटल पहुंच गए।
वीडियोग्राफी करते हुए दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो नरेश मलिक बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। नरेश के दाएं हाथ में तमंचा था। गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई थी। कमरे की जांच की तो एक सुसाइड नोट मेज पर रखा था, जबकि दूसरा उनकी जेब में था। समें दिनेश नाम के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया। सदर बाजार इंस्पेक्टर देव सिंह रावत का कहना है कि के
सियासी मियार की रिपोर्ट